जयपुर । प्रतापनगर इलाके में महिला को अकेला देखकर मकान मालिक के बेटे का ही मन बदल गया। जब वह घर के अंदर थी तब मकान मालिक का लड़का कमरे के बाहर से निकला अकेला देखकर कमरे में घुस गया । अंदर घुसते ही लड़के ने छेड़छाड़ शुरु कर दी। विरोध करने पर गाली गलौच करने लगा। चिल्लाने पर चला तो गया लेकिन किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती है। पति दिन में जॅाब पर चले जाते है। दिन में रुम में अकेली ही रहती है। शाम सात बजे के लगभग मकान मालिक के लड़के ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।