Home politics सफाई कर्मियों की हड़ताल को विधायक गैसावत ने दिया समर्थन

सफाई कर्मियों की हड़ताल को विधायक गैसावत ने दिया समर्थन

0


पांचवें दिन भी हड़ताल की वजह से शहर में नहीं हुई साफ सफाई

मकराना। (अब्दुल सलाम केसावट संवाददाता) अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। रविवार को मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने सफाई कर्मियों की हड़ताल को समर्थन देने नगर परिषद पहुंचे। विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांगे जायज हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली से फोन पर वार्ता कर सफाई कर्मियों की मांगों से अवगत कराते हुए विधानसभा में सरकार पर दबाव बनाकर मांगो को पूरा करवाने की मांग की।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240804-WA0037.mp4

जिस पर जुली ने मांगे पूरी करवाने हेतु आश्वत किया। वहीं पूर्व सभापति व पार्षद शौकत अली गौड़ ने कहा कि दूसरी जातियों के लोग सफाई कर्मी के नाम पर लग जाते हैं और बाद में सिफारिश लगाकर दूसरे कामों में लग जाते हैं, ये बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने हमेशा शहर को साफ सुथरा रखा हैं। हमारे लिए ये लोग कचरा उठाते हैं, गटर में उतरते हैं, अब समय आ गया हैं कि हम भी इनका साथ दे। पिछले 5 दिनों से सफाई नहीं होने से शहर के कचरा स्टैंडों पर कचरे का अंबार लग गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र में गंभीर बदबू आ रही है, ऐसे में लोगों को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गंभीर बीमारियां के फैलने का भी अंदेशा बन चुका है। इस दौरान दिलीप सिंह चौहान, बिरदाराम नायक, अनवर गहलोत, पार्षद मोहम्मद इरशाद सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुए हड़ताल का समर्थन किया। वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ मकराना के अध्यक्ष ओमप्रकाश घारू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश घारू, उपाध्यक्ष नानूराम घारू, महामंत्री राजेश कुमार, सचिव अशोक कुमार, तहसील अध्यक्ष पप्पूराज घारू, कैलाशचंद, सहित पार्षद अब्दुल अजीज, नाथूराम मेघवाल, तोषी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version