![](https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/c1_20240721_21033293-1024x576.jpeg)
मित्रपुरा, सवाई माधोपुर। नरेंद्र सिंह संवाददाता मित्रपुरा। आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई गई। इस शुभ अवसर पर भक्तों ने पूजा-पाठ व दान-पुण्य किया । इस बार गुरु पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग व प्रीति योग का संयोग रहा । इस मौके पर सभी शिष्यों ने अपने गुरु का पूजन व वंदन किया। साथ ही मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिष्यों ने अपने-अपने गुरु की पूजा की और उन्हें उपहार दिया। प्रताप सिंह राजावत और चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मित्रपुरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम रविवार को श्री श्री रामचंद्र स्वामी जी महाराज के मित्रपुरा आश्रम पर आयोजित हुआ। इस दौरान दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गुरु की चरण वंदना की गई और साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया । इस दौरान आश्रम पर सवाई माधोपुर,दौसा,करौली,टोंक, कोटा,सीकर,जयपुर के अलावा उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,गुजरात, मुम्बई,दिल्ली से भी शिष्यगण हजारों की संख्या में आए। प्रशासन व्यवस्था बनाई रखने के लिए मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह मय टीम के साथ मोजद रहे।
![](https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/c1_20240721_21034581-1024x768.jpeg)