जयपुर और भिवाड़ी में मंडल बनाएगा 2558 मुख्यमंत्री जन आवास

0
- Advertisement -

राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 247 वीं बोर्ड बैठक

कोचिंग हब के पास बनेंगे 300 स्टूडियो अपार्टमेंट
संविदा पर लिए जाएंगे 22 जेईएन (सिविल)

जयपुर, 4 अगस्त। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल अध्यक्ष शांति कुमार धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को मंडल मुख्यालय में राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 247 वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जयपुर की प्रतिष्ठित आवासीय योजना प्रताप नगर के सेक्टर-8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 2558 फ्लैट्स बनाने के साथ कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट के रूप में 300 फ्लैट बनाने का निर्णय हुआ। इसके साथ ही मंडल में संविदा पर 22 जेईन (सिविल) संविदा पर भर्ती करने, मंडल के वृत्त व खंड कार्यालयों के पुर्नगठन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर और भिवाड़ी में बनेंगे 2558 फ्लैट बनाये जाएंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में सेक्टर-8 प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 177 फ्लैट और एलआईजी के 130 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 11 हजार रूपये और 11 लाख 11 हजार रूपये रहेगी। इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही सेक्टर 26, प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 726 और एलआईजी के 620 फ्लैट सहित कुल 1346 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 65 हजार रूपये और 11 लाख 10 हजार रूपये रहेगी। इसी तरह भिवाड़ी के अरावली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही 808 फ्लैट बनेंगे। इनमें ईडब्लूएस के 536 और एलाईजी के 272 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 1 हजार रूपये और 10 लाख 42 हजार रूपये रहेगी। उल्लेखनीय है कि जयपुर में बनने वाले फ्लैट जी+12 और भिवाड़ी के फ्लैट जी+3 होंगे।
कोचिंग हब के पास बनेंगे स्टूडियो अपार्टमेंट
उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे कोचिंग हब के पास सेक्टर-8 में 300 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। एक अपार्टमेंट 425 वर्ग फीट में निर्मित किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रूपये रखी जाएगी। इन अपार्टमेंट के बनने से कोचिंग हब में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रहने की समस्या का समाधान होगा। प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के लिए संविदा पर लिए जाएंगे 22 जेईएन (सिविल) की भर्ती की जाएगी। बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, मुख्य नगर नियोजक के. सी. मीणा, सचिव संचिता विश्नोई और वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा सहित अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here