- Advertisement -
हलैना ,डीग। (विष्णु मित्तल संवाददाता) जयपुर नेशनल हाईवे पर गूंज रहे हैं भोले बाबा के जयकारे, इस मार्ग से हरिद्वार,सोरोजी, नील कंठ,गंगोत्री आदि स्थान से कावड़ गंगा जल ले कर शिव भक्त गुजर रहे हैं। सबसे खास बातें की कावड़ यात्रा सिर्फ सोमवार को ही नहीं चलता है बल्कि पूरे सावन मास में, जिसको जब समय मिलता है ,तभी भोले बाबा की कावड़ यात्रा लेकर निकल पड़ता है। इन दिनों प्रदेश में कांवड़ियों का भोले बाबा के प्रति समर्पण देखा जा सकता है। कोई नंगे पैर चलता है ,तो कोई पैदल चलता है। सबकी अपनी-अपनी आस्था है, लोग भोले बाबा को खुश करना चाहते हैं, ताकि उनके मन की मनोकामनाएं पूर्ण हो सके।
- Advertisement -