भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू सतीश पूनियां सहित कई नेता रहे साथ

0
- Advertisement -

भीड़ से पूनियां, यादव उत्साहित

वसुंधरा राजे ने किया किनारा

भिवाड़ी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज सवेरे भिवाड़ी से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की। केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ओर जनता का आशीर्वाद मांगा जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ भिवाड़ी से किया गया । इस दौरान भिवाड़ी पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,अर्जुन लाल मेघवाल, कैलाश चौधरी ,संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता सांसद बालकनाथ सहित कई नेता उपस्थित रहे । भूपेंद्र यादव का यात्रा के दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यादव का भिवाड़ी बाईपास भिवाड़ी, टपूकड़ा बायपास पर जोरदार स्वागत किया गया। भिवाड़ी में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे । कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , भूपेंद्र यादव और अन्य नेताओं के चेहरे खिल गए । सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि वे जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं । जनता के आशीर्वाद से ही सरकार बनती और बिगड़ती हैं । केंद्र सरकार ने जो काम किए हैं उसके आधार पर जनता में आशीर्वाद दें । इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर भी जमकर प्रहार किया।

सभा को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,राजेंद्र राठौड़ ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ,केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद बालकनाथ ने भी सम्बोधित किया। किशनगढ़ बास , वाटिका गेलु और भिवाड़ी पार्टी कार्यालय पर भी जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान खुले रथ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, भूपेंद्र यादव ,सांसद महंत बालक नाथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश चौधरी राजस्थान प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे । लोगों ने और खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। आज पूरे दिन बाद अलवर में जगह-जगह भूपेंद्र यादव का जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और इस दौरान उनके साथ सभी नेता मौजूद रहेंगे। शाम 4:00 बजे शाहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आमेर होते हुए ,बड़ी चौपड़ ,जोहरी बाजार होते हुए ,बिरला सभागार पहुंचेंगे । यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है ।इससे पूर्व शहर कार्यकर्ताओं की ओर से आमेर बड़ी चौपड़ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। हालांकि

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here