श्री रामकथा महोत्सव समिति की ओर से चित्रकूटधाम में 21 सितम्बर से होगा आयोजन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) धर्मनगरी भीलवाड़ा 21 सितम्बर से नौ दिन तक राममय हो जाएगा और जय श्री राम की गूंज होंगी। इस दौरान श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट, भीलवाड़ा एवं श्री रामकथा महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 21 से 29 सितम्बर तक नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा महोत्सव का आयोजन नगर निगम के चित्रकूटधाम प्रागंण में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। महोत्सव में भक्तगण ख्यातनाम कथावाचक राजन महाराज के मुखारबिंद से श्री रामकथा का रसास्वादन कर सकेंगे। श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को कथा तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामकथा में देश के विभिन्न स्थानों से पधारने वाले महामण्डेलश्वर, महंतों व संतों का आर्शीवचन प्राप्त होंगा। कथा आयोजन का उद्देश्य लोगों की सनातन धर्म संस्कृति के प्रति जागृति मजबूत करने , इसके माध्यम से गौसेवा के प्रति वातावरण का निर्माण करना है। श्री रामकथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने बताया कि भीलवाड़ा में पहली बार पधार रहे राजन महाराज के मुखारबिंद से होने वाली संगीतमय श्री रामकथा आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। श्रीरामकथा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 21 सितम्बर को सुबह हरि सेवा धाम से भव्य कलशयात्रा भी निकाली जाएगी।