सलूम्बर, सेमारी । (बीएल जोशी )सेमारी ,सरकार के निर्देशों की पालना मे आज सेमारी मे जल महोत्सव का आयोजन पंचायत समिति सेमारी के विकास अधिकारी बलवीर सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल के सानिध्य मे भीम सागर तालाब पर किया गया।
अतिथियों द्वारा गंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर शुद्ध जल की पुजा करते हुए जल के महत्त्व की जानकारी दी,और जल को व्यर्थ मे बहाने से निकट भविष्य मे होने वाले संभावित जल युद्ध एवम जल संकट पर प्रकाश डाला,इस अवसर पर सभी को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि जल संसाधनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के दायित्व का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल कुम्हार, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता हितेश पटेल, अजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र पंचोंं।