भीमसागर डेम स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

0
- Advertisement -

सेमारी सलूंबर। बीएल जोशी संवाददाता नगर के भीमसागर डेम स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में भक्त श्रद्धालुओ द्वारा भगवान शिवजी के जयकारों के साथ ॐ नमः शिवाय जप तथा भगवान भोलेनाथ की साधना व मंत्रोच्चार की ध्वनि में शिवलिंग पर पूजा अर्चना कर जलाअभिषेक करते हुए बिल्व पत्र अर्पित कर जीवन मे सुख समृद्धि व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की,
वही नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रातःकाल की पवित्र बेला में भक्तो ने मंदिर में ध्यान साधना जलाभिषेक कर भगवान का दर्शन लाभ ले रहे है,रिमझिम बारिश के बीच मंदिर परिसर महिलाओ द्वारा दोपहर से शाम तक भक्ति भजन सत्संग के आयोजन सम्पन्न किये जा रहे है,
नगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में भी लोग श्रध्दा भक्ति के साथ पूजा आराधना अभिषेक किये जा रहे है,नगरीय क्षेत्र के आसपास सभी गांवो कस्बो में स्थित शिवालयों में भगवान शिवजी की श्रद्धा भक्ति के साथ लोग पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना एवम विश्व कल्याण की कामना कर रहे है।
भीमसागर तालाब में स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष 6 माह तक जलमग्न रहते है महादेव लेकिन इस बार श्रावण मास में भी अच्छी बारिश न होने से मन्दिर तथा शिवलिंग जलमग्न नही हुए है,जिसे लेकर क्षेत्रवासी इंद्रदेव से कामना कर रहे है कि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो जिससे भीमसागर डेम भर जाए और क्षेत्र में खुशहाली हो।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here