भीनमाल के कारोबारी सतीश की अपहरण के बाद चीन में हत्या

0
95
- Advertisement -

भीनमाल-जालोर । (दिलीप सोलंकी संवाददाता ) भीनमाल, मुंबई में व्यवसायरत्त भीनमाल के एक मोबाईल कारोबारी की चीन में सात दिन पूर्व अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव भारत लाने के लिए परिजन दिल्ली स्थित क्षेत्रीय सांसद लुंबाराम चौधरी के निवास से विदेश मंत्रालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।पूर्व पार्षद मोहनलाल माली ने बताया कि उसका छोटा भाई नरसाराम माली स्थानीय भागलभीम मार्ग पर स्थित कृषि बेरे पर रहता है। नरसाराम का लड़का सतीश कुमार उम्र करीब 26 वर्ष करीब दो वर्ष से मुंबई में मोबाईल का कारोबार करता था।सतीशकुमार चीन से माल खरीदकर मुंबई में होलसेल में दुकानदारों को बेचता था। इसलिए महीना या दो महीना में उसका चीन आना जाना रहता था।

इसी महीना वह चीन गया था। जहां 21जून को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर रूपयो की मांग की थी। 24 जून तक सतीशकुमार का मोबाईल चालू था और घर वालों को उसके अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओ द्वारा रूपयों की मांग करना बता रहा था। 24 जून को उसके भाई के मोबाईल पर सूचना दी गई की सतीश कुमार नाम के युवा की चीन के गुआगंजो सिटी में बॉडी मिली है।सूचना पर सतीशकुमार के तीन रिश्तेदार चीन जाने के दिल्ली पहुंचे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here