लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षित वर्ग के द्वारा आज आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। इसको देखते हुए जिला कलेक्टरों ने सभी स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों में आज के दिन अवकाश घोषित कर दिया है। जयपुर ,सीकर, दौसा ,करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी ,टोंक ,अजमेर ,कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर ,उदयपुर ,प्रतापगढ़ ,धौलपुर, अलवर ,झुंझुनू ,श्री गंगानगर, बीकानेर अनूपगढ़ समेत करीब 19 जिलों में जिला कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थाओं और स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जयपुर सहित अधिकांश व्यापार मंडलों ने बंद का समर्थन करते हुए स्वैच्छिक दुकाने बंद करने का निर्णय किया है । वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के संगठनों ने सभी वर्गों से बंद को समर्थन देने की अपील की है । साथ ही संगठनों ने सभी से बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, स्थानीय जिला कलक्टर, एडीएम ,तहसील स्तर पर एसडीएम को शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने की अपील की है ।अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के नेताओं का कहना है कि वह अपनी बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाना चाहते हैं । केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं ।उनका मकसद किसी और परेशान करना नहीं है, लेकिन जब अपने हक पर कहीं संकट गहराता है तो फिर आदमी को सड़क पर उतरना ही पड़ता है। हमारा मकसद किसी को परेशान करना नहीं है। हम हमारी मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सभी से बंद को सफल बनाने की अपील करते हैं ।
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने बंद को बताया बेतुका
हालांकि डॉक्टर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने बंद को बेट का करार दिया है उनका कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ है अनुसूचित जाति जनजाति के नेता अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं जबकि अब एससी एसटी में भी आरक्षण में वर्गीकरण करने की जरूरत है जिससे वंचितों को उनका हक मिल सके ।
चंद्रशेखर रावण और कांग्रेस ने किया बंद का समर्थन
भीम आर्मी की और सांसद चंद्रशेखर रावण, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज के बंद का समर्थन किया है। चंद्रशेखर रावण का कहना है कि वह एससी-एसटी में किसी भी तरह का वर्गीकरण होने के खिलाफ है और आज पूरे देश भर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बंद का समर्थन करेंगे और बंद करवाएंगे । कांग्रेस पार्टी ने भी कहा है कि वह केंद्र सरकार की फूट डालो राज करो की नीति के खिलाफ है और वह बंद का समर्थन करते हैं।
भीम सेना, मीन सेना, भील मुक्ति मोर्चा, भीम आर्मी और दर्जनों अनुसूचित जाति जनजाति के संगठनों ने किया बंद का समर्थन
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के साथी भीम आर्मी ,भीम सेना, मीन सेना, भील सेना ,सहरिया आदिवासी, भील मुक्ति मोर्चा ने किया बंद का समर्थन । आदिवासी संघ मीणा समाज, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी जयपुर सहित सैकड़ो सामाजिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है। सभी संगठनों के नेताओं ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देने की अपील की है । सभी ने कहा कि वह किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को नहीं तोड़े और शांति बनाए रखें।