- Advertisement -
टोंक। ( लोक टुडे संवाददाता) टोंक ज़िले के उनियारा थाना क्षेत्र के डीकोलिया गाँव में भानपूरा बांध की रपट से बहे युवक को एसडीआरएफ की टीम के जवान भरतलाल ने जान की बाज़ी लगाकर जीवित बचाया। आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह से एक युवक बहुत तेज बहाव में बह रहा है और तेज बहाव में कोई भी व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में नहीं डालता है लेकिन एसडीआरएफ के जवान भारत लाल ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बांध की रपट में बह रहे युवक को सुरक्षित बचा लिया ।
उसके बाद एसडीआरएफ की टीम की खुशी आप देख सकते हैं। किस तरह से झलक पड़ी, जितनी खुशी बचने वाले को थी उससे ज्यादा खुशी बचाने वालों को थी ।प्रशासन ने भी एसडीआरएफ के जवान भारत लाल के हौसले की तारीफ की ,वहां मौजूद लोगों ने भी भारत लाल को बधाई दी।
- Advertisement -