मेहंदीपुर बालाजी। राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आज मेहंदीपुर बालाजी और प्रदेश की खुशहाली की कामना की । इस दौरान डॉक्टर मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री के कई उम्मीदवार है । उनके (कांग्रेस) के पास तो गहलोत के बाद पायलट ही थे, जिसे भी रौंद दिया गया । लेकिन उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं माना। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी लड़ाई नहीं है । इसका फैसला तो पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा लेकिन खुशी की बात यह है कि अशोक गहलोत साहब यह कहते हैं कि भाजपा के पास 11 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार है। यह एक फेयर कंपटीशन है ।एक नहीं अनेक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हमारे पास है ,लेकिन गहलोत जी के पास तो एक था पायलट उसे भी रोक दिया गया, मैं मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं हूं।
भाजपा में मुख्यमंत्री के कई उम्मीदवार ,कांग्रेस ने पायलट को भी रौंदा -किरोड़ी मीणा
- Advertisement -
- Advertisement -