जयपुर । (विशेष संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान के प्रभारी डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल ने आज सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान दिया कुमारी ने उनका स्वागत किया और राजस्थान की राजनीति को लेकर चर्चा की ।आपको बता दें कि राजस्थान प्रभारी बनने के बाद राधा मोहन अग्रवाल लगातार प्रदेश के नेताओं से अलग-अलग बैठकर कर रहे हैं । मुलाकात कर रहे हैं और संगठन को नई दिशा देने और उसे विस्तार देने पर चर्चा भी कर रहे हैं, जिससे नए सिरे से संगठन को खड़ा किया जा सके । आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव की तैयारी भी वह कर रहे हैं ।इसके साथ ही पंचायत और नगर पालिका चुनाव को लेकर भी हो नेताओं से चर्चा कर रहे हैं । डॉ राधा मोहन अग्रवाल के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव होने हैं । ऐसे में यह उनकी भी परीक्षा होगी। राजस्थान की राजनीति को लेकर और संगठन को लेकर भी उन्होंने दिया कुमारी से बातचीत की ।