भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

0
- Advertisement -

नई दिल्ली /सुमेरपुर। (अरविंद जोशी वरिष्ठ संवाददाता) भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राठौड़ को मिलने का समय दिया था। राठौड़ को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हाल ही में राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। मदन राठौड़ की भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री से राजस्थान की राजनीति को लेकर भी चर्चा की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके विश्वास पर खरा उरेंगे और सब को साथ लेकर चलेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मदन राठौड़ को कहा की अब प्रदेश भाजपा की कमान आपके हाथ में है। सभी को साथ लेकर चलें। मिलजुल कर काम करें, राजस्थान का विकास करें और पार्टी को मजबूत करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here