जयपुर। बीजेपी में नेताओं पर पैसे लेकर टिकट दिलाने के आरोप लगाने वालों कतार लंबी होने लगी है । दो दिन पूर्व प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ही ओमप्रकाश हुड्डा नामक व्यक्ति ने 50 लख रुपए देकर टिकट दिलाने का झांसा देने का आरोप लगाया था। अब जयपुर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल भदाला ने भाजपा विधायक सुरेश रावत पर 4:30 करोड रुपए लेकर टिकट नहीं दिलाने का आरोप लगाया है।
मोहनलाल भदाला ने जयपुर में पत्रकारों को बताया कि 2019 में भाजपा पार्टी का अजमेर से लोकसभा टिकट दिलाने की ऐवज में पुष्कर से भाजपा के विधायक सुरेश रावत ने चार करोड़ 50 लाख रुपए लिए थे । रावत 2019 में भाजपा से टिकट भी नहीं दिलवा सके और उसके बाद से लगातार पैसे मांगने के बावजूद पैसे भी नहीं लौटा रहे। यही नहीं मोहनलाल भदाला ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को दी थी लेकिन उन्होंने विधायक सुरेश रावत के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की। परेशान होकर सुरेश रावत को दिए गए पैसों की जानकारी मीडिया को सार्वजनिक की है। जिससे की पार्टी के बड़े नेता मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता के पैसे वापस दिलाने का काम करें । क्योंकि मेरे जैसे कई ऐसे कार्यकर्ता है ,जिसे भाजपा के बड़े नेताओं ने पैसे लेकर उन्हें टिकट नहीं दिया और उन्हें वापस पैसे भी नहीं लौट रहे । मोहनलाल ने कहा कि विधायक सुरेश रावत ने कहा कि यह पैसे पार्टी फंड में जमा करवाए गए हैं ।लेकिन उन्होंने आज तक पार्टी फंड के नाम की भी कोई रसीद नहीं दी है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि यह पैसे सुरेश रावत ने ही रख लिए और अब दे नहीं रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप करके मेरे पैसे दिलाने चाहिए।