भरतपुर सड़क हादसे में 12 की मौत 11 घायल

0
10
- Advertisement -

भरतपुर। भरतपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया । यात्रियों की भरी बस में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी । हादसे में बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई तो वही 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना इतनी भीषण थी कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक पहुंची । एक यात्री की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई ।धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला । सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया ।

जानकारी मिली है कि गुजरात के भावनगर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आ रहे थे कि हंतरा पुल के पास इनकी बस खराब हो गई । बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे । इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी । फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उनका इलाज जारी है । पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here