लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गंगापुर सिटी।( बनी सिंह मीना) श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार को निकाली गई गौरी पुत्र गणेश विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे यात्रा मार्ग में जहां तक नजर जा रही थी वहां तक श्रद्धालुओं का रेला ही दिखाई दे रहा था। यात्रा के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। आलम यह था कि लोग भगवान गणेश की एक झलक पाने के लिए छतों पर घटों तक इंतजार करते रहे।
उद्देई मोड़ से फव्वारा चौक तक श्रद्धालुओं का सैलाब–
यात्रा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब इसका अगला सिरा उदेई मोड पहुंचा रहा था तब अंतिम छोर फव्वारा चौक पर था। पूरी यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर उत्साही युवक नाचते हुए चल रहे थे। देवी स्टोर चौराज्य, खारी बाजार, बालाजी चौक, ट्रक यूनियन, फव्वारा चौक, कचररी रोड, उदेई मोड़ आदि स्थानों से होकर जब शोभायात्रा निकली तो चारों तरफ लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। यात्रा में गणपति दर्शन के लिए छोटे बच्चों और महिलाओं में खासा उत्पाह देखने को मिला। गणेश पूजन के लिए महिलाएं अपने हाथों में प्रसाद नारियल, दीपक लिए यात्रा के मार्ग में खड़ी दिखाई दी। मार्ग में आने वाले सभी मंदिरों पर भगवान गणपति की पूजा अर्चना की गई।
देखते ही बनता था युवाओं का जोश-
पूरी गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। यात्रा में शामिल उत्साही युवक गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति के बास्ते खाली कर दो रास्ते, जय बजरंग बली, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, मोरया रे मोरया जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही ‘भजनों पर बैंडबाजे और ढ़ोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर उत्साही युवक नाचते हुए चल रहे थे।
गर्मी पर भारी आस्था–
मंगलवार को निकाली गई गणेश विसर्जन शोभायात्रा में गर्मी पर आस्था भारी रही। मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप और सूरज की तेज किरणों के कारण गर्मी का आलम था लेकिन गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं को इस पर कोई असर नहीं हुआ बल्कि श्रद्धालुओं का जोश दुगना हो गया। पूरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु पसीने से तरबतर हो गए लेकिन इसके बावजूद गणेश विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था। धूप के कारण हालत यह थी कि अधिकारी रुमाल से पसीना पोंछते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ भक्ति के जोश उमंग में हजारों उत्साही युवक बैंडबाजे, ढोल नगाड़ों और डीजे पर भजनों, देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर नाचते हुए चल रहे थे।
स्वागत-सत्कार के लिए शहर के लोगों ने बिछाए पलक-पांवड़े–
गणेश विसर्जन शोभायात्रा में शामिल लोगों के स्वागत सत्कार के लिए शहर के लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए और दर्जनों स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों पुष्प वर्षा कर, जलपान, ठंडाई पिलाकर व अल्पाहार कराकर स्वागत-सत्कार किया। स्वागत का दौरान लोगोभायात्रा में शामिल सभी लोगों को रोक कर व मान-मनुहार कर जलपान और अल्पाहार करा रहे थे।
डीजे, बैंडबाजे, ऊंट घोड़े के लवाजमे बने आकर्षण–
हजारों लोगों की मौजूदगी, डीजे, बैडबाज और ढोल नगाड़ों एवं भजनों की धुन पर थिरकते युवाओं और घोड़े ऊंट के लवाजमे के साथ गणपति ने पूरी शान-शौकत के साथ शहर का भ्रमण किया। शहर का चक्कर लगाने के बाद विसर्जन बात्रा देर शाम कैलादेवी कालीसिल के लिए रवाना हो गई और इस दौरान 8 घंटे तक पूरा शहर गणपतिमय हो गया।
गणपति के रथ का किया विशेष श्रृंगार-
इससे पहले विसर्जन शोभायात्रा की शुरुआत सुबह करीब 11:30 बजे बाद पुरानी अनाज मंडी से हुई। यहां पहले पंडितों ने रिद्धि-सिद्धि के दाता गौरी पुत्र भगवान गणेश की की विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई गई। इसके बाद गणपति की प्रतिमा को फूलों से सजे-धजे रथ में विराजित किया गया। कोली पाड़ा से त्रिनेत्र गणेश मेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल गणेश प्रतिमा और श्रद्धालुओं का रेला व्यापार मंडले तिराहे पर मुख्य यात्रा में शामिल हो गया। इसी तरह संजय कॉलोनी से गणेश विसर्जन यात्रा यहां आकर शामिल हो गई और इस दौरान गणपति के तीनों रथों का विशेष श्रृंगार किया गया। एक रथ पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, दूसरे रथ पर भाजपा युवाओं के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेश लोढ़ी सवार थे। गणपति के दोनों रथों का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था।
यहां होकर निकली विसर्जन शोभायात्रा–
शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर व्यापार मंडल, देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टाकिज एक यूनियन, घास मंडी, पटवा बाजार सब्जी मंडी, बद्रीनाथ मंदिर, पुरानी नगर पालिका, देवी स्टोर महेश टाकिज, मालगोदाम रोड, सोनी चौराहा, बजरिया, कचहरी रोड, फव्वारा चौक, उदेई मोड़, सालोदा कैलादेवी मंदिर होते हुए कैलादेवी के लिए रवाना हो गई। इस दौरान बालाजी चौक, बद्रीनाथजी मंदिर, उदेई मोड मनोरथ सिद्ध हनुमानजी मंदिर आदि जगहों पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई।
झांकियों व अखाड़ेबाजों के कतरबों ने मन मोहा
शोभायात्रा के दौरान हनुमानजी, भगवान राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, भगवान गणेश, सांई बाबा, काली कंकाली, महाकाल, सरस्वती भारत माता सहित कई देवी-देवताओं को झांकियां सजाई गई थी और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इतना ही नहीं अखाड़ेबाजों द्वारा दिखाए गए करतब मुंह में आग का गोला निकालने चकरी फिराने, बर्फ पत्थर तोड़ने जैसे एक से बढ़कर एक करतबों ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजकुर कर दिया।
पुलिस प्रशासन चाक चौबंद-
गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ओर एसपी सुजीत शंकर यात्रा पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा एडीएम, गंगापुर सिटी एमडीएम व तहसीलदार वजीरपुर एसडीएम अनुपसिंह व तहसीलदार, बामनवास एमडीएम आर तहसीलदार, टोडाभीम एसडीएम और तहसीलदार आदि वादा में माथ थे और सुरक्षा व्यवस्था को कमान संभाले हुए थे।