ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षक रामकिशन का सम्मान

0
- Advertisement -

कुमावत समाज समिति ने किया घर जाकर सम्मान

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। कुचामन में कार्यरत स्थानीय निवासी ब्लॉक शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक रामकिशन झुनझनोदिया का तहसील कुमावत समाज समिति ने घर जाकर सम्मान किया। कुमावत समाज समिति ने अध्यक्ष घनश्याम कुमावत की अगुवाई में शिक्षक को साफा बंधवाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कुमावत समाज तहसील स्तरीय समिति अध्यक्ष घनश्याम जेठीवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर झुनझुंनोदिया, उपाध्यक्ष रामनारायण अनावडिया, गोविंदराम कुमावत, गंगाराम जेठीवाल, संयोजक मदनलाल बडीवाल, ओंकार मारवाल, सांवरमल झुनझनोदिया,सुरेश बडीवाल, आनंद अनावड़ीया, टीकम मारोठिया, नानूराम पिपलोदा, मोहन सारड़ीवाल, राकेश कुमावत, रामगोपाल कुंडलवाल, प्रदीप घोड़ेला, नरसिंह राजोरिया एवं ताराचंद बड़ीवाल उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here