बोरावड तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

0
- Advertisement -

,
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के किया सुपुर्द

मकराना। ( अब्दुल सलाम गैसावत) बोरावड़ कस्बे के तालाब में नहाने गये एक युवक का पैर फिसलने से तालाब में डूब जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रैगर मोहल्ला बोरावड़ निवासी 35 वर्षीय हंसराज पुत्र शिव नारायण रैगर गुरूवार शाम बरसात के दौरान नहाते हुए घर से बाहर निकला, जो कि लौटकर वापिस घर नहीं आया। मृतक के परिजन दुर्गाराम ने बताया कि रात्रि हंसराज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश की तथा सुबह से ही बारिश के चलते तलाश करने पर हंसराज का कोई पता नहीं चला।

दोपहर पश्चात बरसात के थमने पर लोग तालाब में पानी की आवक देखने के लिए गए तो पता चला कि तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गोताखोर विक्रम चौकीदार व महिपाल चौकीदार की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया तथा शव की शिनाख्त हंसराज रैगर के रूप में होने पर लोगों ने हंसराज के परिजनों को सूचना दी। तब हंसराज के परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने सम्भावना व्यक्त की कि नहाते हुए हंसराज का पैर फिसल गया, जिससे तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई। बरसात के चलते तालाब के आसपास कोई व्यक्ति नहीं होने से हंसराज को नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलने पर मकराना पुलिस के एएसआई पर्वत सिंह व बोरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी चैनाराम घटना स्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर मृतक के भाई छीतरमल ने मर्ग की रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here