- Advertisement -
जोधपुर। (दयाल सिंह सांखला वरिष्ठ संवाददाता) खबर जोधपुर के बोरानाडा इलाके से हैं जहां दीवार गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के नाम नंदू, सुनीता और मंजू बताया जा रहा है। 7 अन्य घायल भी हो गए हैं ।शांति ,दिनेश और हरिओम शामिल है। इनमें से दो ने एम्स में और एक मृतक ने एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया। सात घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन, बचाव दल ,आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और राहत का काम शुरू हो गया है । घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया ।बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -