अलवर। कठूमर(दिनेश लेखी़) क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जटवाडा में सीएचसी में 16 लाख रुपए की लागत से एक आधुनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बैरवा ने कहा जटवाड़ा सीएचसी में अन्य सुविधाएं और एक नई एक्स-रे मशीन जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम जटवाड़ा में एक नया पशु चिकित्सालय खोलने व साढ़े चार लाख रुपये की लागत से एक इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की घोषणा की। विधायक बाबूलाल बैरवा ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आदेश दिए। इस मौके पर जटवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द चौधरी एवं ग्राम वासियों ने विधायक बाबूलाल बैरवा का एवं अन्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया ।
एक टिकट में तीन सवारी
इस दौरान विधायक के बेटे अमिताभ बैरवा एवं अवधेश बैरवा, विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, पूर्व जिला पार्षद रूपसिंह यादव, पवन जैन, जहाडू सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद चौधरी, जगराम वैध, पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी, रोनिजाथान सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी, नंदकिशोर मीणा, बड़ौदाकान सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गुर्जर, संतोष कैरव बसेठ, नीतेश लोकेश चौधरी, तोताराम गुर्जर, हरिश्चंद्र मीणा, संजय गुर्जर भोवल गुर्जर सहित सैकड़ों संख्या में गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।