लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति बैरवा छात्रावास जयपुर की दूसरी मंजिल का लोकार्पण समारोह 8 सितंबर को होगा। यह निर्णय रविवार को बैरवा छात्रावास जयपुर में आयोजित कमेटी की बैठक में बेरवा छात्रावास समिति के अध्यक्ष एस.के बैरवा की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए छात्रावास समिति के प्रवक्ता एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ने बताया कि आज छात्रावास समिति के अध्यक्ष एस.के. बैरवा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति, छात्रावास प्रबंधन समिति, छात्रावास निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रावास की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य पूरा होने पर विचार विमर्श किया गया। एसके पहलवान ने बताया कि दूसरी मंजिल पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा के द्वारा सांसद निधि से लाइब्रेरी का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के द्वारा सांसद निधि से द्वितीय मंजिल पर चार कमरों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है । वही समाज के भामाशाहों द्वारा छह कमरों का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है।
लाइब्रेरी और कमरों का लोकार्पण 8 सितंबर को
मोहन प्रकाश बेरवा ने बताया कि 8 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे छात्रावास में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एस के बेरवा करेंगे कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटीयां बनाई गई है। बैठक में सभी ने निर्माण कार्य समय बाद तरीके से पूर्ण करने पर संस्था के अध्यक्ष एस के बैरवा और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। छात्रावास में किये जा रहे नव निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया गया तथा त्वरित गति से हो रहे कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष जी एवं निर्माण समिति को बधाई दी। एसके बैरवा ने लोकार्पण समारोह में ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ को पहुंचने की अपील की है।