जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने शहर की सफाई संभाल रही बीवीजी कंपनी का अनुबंध रद्द करने की मांग की है। उन्होंने एक बयान जारी कर खाद्य एवं रसद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें उन्होंने बीवीजी कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसका अनुबंध रद्द करने की बात कही है। कर्णावट ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार बीवीजी कंपनी का बार-बार अनुबंध बढ़ाती है और दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री उस कंपनी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए उस पर कार्रवाई की मांग करते हैं । सरकार को दोहरी नीति नहीं अपलानी चाहिए ।जब बीवी जी पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं ,तो फिर उस कंपनी का वर्क आर्डर क्यों नहीं कैंसिल किया जाता । क्यों फिर सरकार लगातार दबाव डालकर उसके भुगतान कर रही है । कर्णावट ने कहा कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज में तो बीवीजी का कार्यकाल बढा भी दिया । ऐसे में सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। ग्रेटर पर भी इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि बीवीजी को सफाई का काम जारी रखा जाए । जब एक तरफ सभी लोग बीवीजी के काम से तो खुश नहीं है तो फिर उसका अनुबंध बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है।
बीवीजी का अनुबंध रद्द करे सरकार – कर्णावट
- Advertisement -
- Advertisement -