बीकानेर फाटक ब्रिज पर गार्डर शिफ्टिंग के चलते 2 घंटे रेलवे ब्लॉक रहेगा

0
- Advertisement -

….

नागौर । श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता शहरवासियों के लिए नासूर बन चुकी बीकानेर फाटक ओवरब्रिज की समस्या अब दूर होने वाली है। रेलवे फाटक के ठीक ऊपर गार्डर ना रखे जाने की वजह से ओवर ब्रिज का काम अटका हुआ था। नागौर के बीकानेर रेलवे फाटक सी 61 पर 2586 दिन बाद गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू हुआ है
25 मीटर के 132 टन लोहे के 6 गार्डर से आकार अब रेल्वें ओवर ब्रिज आने वाले दिनो मे लेगा रेलवे की ओर से तीन घण्टे रेलवे ब्लॉक में बडी केनो की मदद से 4 गार्डर लगाए गए है आरओबी निर्माण में पुल पर विशाल क्रेन से तीन घंटो मे 4 गार्डर चढ़ाए गए है रेल्वे फाटक पर निर्माणधीन आर ओ बी पर 6 पिलरों पर लोहे की गाडरों को जोडऩे का कार्य मे रेल्वे ट्रैक पर तीन घंटे तक बंद करवाया गया 30 मीटर के हिस्से में रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर की मौजुदगी मे कार्य शुरू किया राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता दीपक परिहार ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रेलवे को पत्र लिखकर ब्लॉक देने की मांग की थी। गार्डर‌ लगाने के लिए 5 दिन से क्रेन भी आकर खड़ी थी। लेकिन ब्लॉक ना मिलने से काम में देरी हो रही थी। रेलवे परिवहन को देखते हुए अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक का ब्लॉक मिल गया है। अब गार्डर शिफ्टिंग का कार्य किया गया है। कल दो घंटे का ब्लॉक मे दो गाडर जाएगे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here