बिजली सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

मसूदा ब्यावर। (शिवप्रकाश सेन संवाददाता )मसूदा विधानसभा के मगरे क्षेत्र की ग्रामीणों का आज विद्युत खिलाफ को लेकर रोष व्याप्त किया। नयागांव ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्राम पंचायत के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां बार-बार विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार विद्युत कटौती से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पहाड़ी संयुक्त होने के चलते वह आए दिन हिंसक जानवरों का आवागमन रहता है, जिससे अंधेरा रहने से उनकी जान को खतरा बना रहता है। एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here