डूंगरपुर । (पी. जैन वरिष्ठ संवाददाता )जिले के ग्रामदानी गांव धामलात फला के लोगो ने बिछीवाड़ा प्रधान और उसके 2 बेटों पर जबरन जमीन हड़पने के आरोप लगाए है। वहीं ग्रामदानी अध्यक्ष भी प्रधान के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाये है । पीड़ित लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर खातेदारी हक दिलाने की गुहार लगाई है। इधर बिछीवाड़ा प्रधान ने उन पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
बिछीवाड़ा पंचायत समिति के ग्रामदानी गांव धमलात फला के हीरा, शांतिलाल, नारायणलाल, जयशंकर, कांति, वजा, शंकर आज सोमवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया की ग्रामदानी गांव धमलात फला में खसरा संख्या 6595 (2305) ओर 6603 (2218) पर 5 पीढ़ियों से काबिज है। जिस पर खेतीबाजी कर परिवार चलता है। इस जमीन पर बिजली कनेक्शन के साथ ही सिंचाई के लिए पाइप लाइन बिछी हुई है। कृषि भूमि के चारो ओर थुअर की बाड़ की हुई है। इस जमीन पर बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, उनके दोनो पुत्र महेंद्र (सरपंच पति धमलातफला ) ओर गजेंद्र उन्हे हटाकर कब्जा चाहते है। वही विरोध करने पर दूसरी जमीन भी हड़पने की धमकी दे रहे है। इसे लेकर ग्रामदानी अध्यक्ष से भी बात की, लेकिन वे भी पक्षपातपूर्ण रवैया कर रहे है। इधर मामले को लेकर बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है और वह जमीन उनकी पुश्तैनी जमीन है। प्रधान देवराम ने कहा कि डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने 2 बार इस मामले की जांच के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया लेकिन प्रशासन ने आज तक जांच नही करवाई। प्रधान देवराम ने कहा कि उनके स्वामित्व की जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते है, जिसके चलते बेबुनियाद विवाद खड़ा किया जा रहा है। बिछीवाड़ा प्रधान ने उन पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।