मुख्यमंत्री ने जताया सभी का आभार
सभी 10 लोगों को 21 -21 प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश
जयपुर । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के भांडीयावास गांव में बस ट्रेलर हादसे के दौरान जलते हुए तो वाहनों के बीच से अपनी जान पर खेलकर यात्रियों की जान बचाने और बचाव कार्यों में सहयोग देने वाले लोगों की भूमिका की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी वजह से इस भीषण दुर्घटना में जनहानि को कम किया जा सका और लोगों की जान बचाई जा सकी। मुख्यमंत्री ने बस एवं ट्रेलर से पीड़ितों को बाहर निकालने में सहायता करने वाले सभी 10 स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने सभी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से ₹21000 प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने सभी 12 मृतकों के आश्रितों को ₹500000 और 37 घायलों को ₹100000 की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं । स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलकर बस के कांच तोड़कर लोगों को खिड़कियों से बाहर निकालकर जान बचाने का काम किया है। जिसकी सब प्रशंसा कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहा है कि यदि ये ग्रामीण भी पढ़े लिखे लोगों की तरह हादसे का वीडियो बना रहे होते तो शायद 28 लोगों की जान नहीं बच सकती थी। हमें भी इस तरह के हादसे होने पर तमाशबीन बनकर केवल अपने शोक के लिए वीडियो बनाने की बजाए किसी की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए।