बसपा लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव,50 सीटों पर फोकसी

0
- Advertisement -

जयपुर। बहुजन समाज पार्टी की अहम बैठक प्रदेश कार्यालय जयपुर पर संपन्न हुई। बैठक में पहुंचे केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद राम गौतम का पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं को राम गौतम ने 2023 चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए टिप्स दिए। सांसद जी ने कहा पार्टी चुनाव तो पूरी 200 सीटों पर लड़ेगी मगर ,50 सीटों को चिन्हित करके हमें पूरी तैयारी के साथ 2023 चुनाव में उतरना है और राजस्थान में बैलेंस और पावर बनना है ।

2 महीने के भीतर प्रदेश और जिले के सभी पदाधिकारी उन 50 सीटों पर दूर से लेकर सेक्टर तक की कमेटियां मजबूती के साथ गठन करेंगे और इन सीटों को जीतने का भरसक प्रयास करेंगे। इन सीटों पर ही पार्टियों का विशेष फोकस रहना चाहिए। साथी इन्हीं 50 सीटों पर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को मेहनत करनी है। यह प्रयास भी किया जा रहा है चुनाव से पहले अभी दो-तीन महीने के अंदर ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का दौरा बनाया जाए। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य प्रेम बारूपाल विजय कुमार बैरवा सुमरत सिंह रामजीवन आदि।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here