उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिला प्रतिनिधि मंडल
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी।( मनीष पारीक)उपखण्ड के ग्राम बवली गुढा में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा जीवनपुरी धाम से मंगलाना तक सड़क निर्माण व राष्ट्रीय कृत बैंक खुलवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल समाजसेवी सुरेंद्र सिंह कासेड़ा के नेतृत्व में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि जीवनपुरी धाम बवली तक आवागमन हेतु ग्रेवल मार्ग स्थित है और बवली गुढा से मंगलाना हाइवे से होते हुए जाने पर करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है जिससे आमजन को समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। उक्त ग्रेवल मार्ग से मात्र मंगलाना की दूरी मात्र 6 किलोमीटर ही रहती है। जीवनपुरी बाबा धाम आसपास के ग्रामीण जनों का आस्था का केंद्र भी है जिसके चलते इस ग्रेवल मार्ग से काफी लोगो का आवागमन रहता है जिससे समय व ईंधन सहित आर्थिक नुकसान का बचाव होता है। मंगलाना में स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययन हेतु भी काफी संख्या में छात्र छात्राओं का बवली गुढा, झाग,लोसल, उलाणा से आवागमन करते है जिन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
ग्रेवल मार्ग काफी उबड़ खाबड़ होने के कारण वैकल्पिक मार्ग हाइवे से होकर जाना पड़ता है। हाइवे से दूरी के चलते व समस्याओं के कारण काफी छात्र छात्राओ ने बीच मे ही पढ़ाई छोड़ दी। उक्त ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण सड़क का निर्माण करवाया दिया जावे तो ग्रामीणो को आवागमन में सुगमता मिलेगी ओर अध्यनरत छात्र छात्राओ बीच मे ही अध्ययन नही छोड़ना पड़ेगा। राजस्व ग्राम मंगलाना से बवली गुढा तक डामरीकरण सडक निर्माण को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। दिया कुमारी ने जल्द ही सड़क निर्माण के लिए आस्वाशन दिया है। ईस दौरा नेपाल सिंह, दिलीप कुमार कच्छावा,महेश कुमार सेन मौजूद रहे।