बरखेड़ा में बघेरा दिखने से ग्रामीणों में दहशत

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

चाकसू, जयपुर। (सत्यनारायण चांदा)
बुधवार की शाम को उपखण्ड की ग्राम पंचायत बरखेड़ा में मार्ग की ढाणी व गोपीरामपुरा गांव के पास बघेरा घूमता नजर आया। इसी खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। वही बघेर से बचाव के लिये ग्रामीण हाथों में लकड़ियों को लेकर मुख्य मार्ग व ढाणी के आसपास पहरा दे रहे है। लेकिन बघेरा ज्वार की खेती में हो ओझल हो गया। बरखेड़ा सरपंच कृष्ण कुमार मीणा व डाहर सरपंच शंकरलाल बैरवा ने वन विभाग को गांव में बघेरा दिखने की सूचना दी है। वही जनप्रतिनधियो की सूचना पर वन विभाग की टीम भी घटना स्थल के लिये रवाना हो गयी है। यंहा बता दे कि बुधवार की शाम 5 बजे करीब बघेरा का पहला मूमेंट नजर आया था, जिस पर ग्रामीणों ने बघेर के मूवमेंट के वीडियो मोबाईल में कैद कर लिया। वही ग्रामीण मौक़े पर बघेरे के अगले मूमेंट पर नजर बनाये हुए है। यह वीडियो मार्ग की ढाणी के ग्रामीण शंकर व श्योजी ने बनाया है। वही गांव में जयपुर से वापस कार्य करके लौटने वाले मजदूरों को ग्रामीण मोबाइल पर सम्भल कर आने की सूचना दे रहे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here