सिद्धि विनायक स्कूल का एक दिवसीय निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता)
कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिद्धिविनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन का एक दिवसीय अभिभावक और बच्चों के साथ में शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को संपन्न हुआ। शैक्षिक भ्रमण को भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, बासडी खुर्द सरपंच जगन्नाथ यादव, कुमावत समाज अध्यक्ष कालूराम कुमावत, संरक्षक भंवरलाल जेठीवाल, युवा पार्षद महेंद्र सुल्तानिया, डॉ दिनेश जेठीवाल, राजेंद्र बाकोलिया , वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमावत एवं जगदीश सबल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शैक्षणिक भ्रमण 7 टूरिस्ट बसों द्वारा किशनगढ़ रेनवाल से रवाना होकर खंडेला धाम के दर्शन करके, नीमकाथाना के पास स्थित मनसा माता मंदिर के दर्शन कर पहाड़ों नदियों के बीच स्थित उदयपुरवाटी में शक्तिपीठ शाकंभरी माता के दर्शन किए। इसके बाद पवित्र तीर्थस्थल लोहार्गल के भीमकुंड में स्नान करते हुए वापसी में जीण माता के दर्शन किए। ये शैक्षणिक भ्रमण देर रात किशनगढ़ रेनवाल पहुंचा। स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्यवहारिक ज्ञान होता है। इसके साथ ही प्राचीन सभ्यताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है।
इस भ्रमण के दौरान स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत, पियूष कुमावत , HOD प्रियंका सिंह, हॉस्टल प्रमुख पिन्नू कुमावत, कॉमर्स HOD विकास भंडारी ,शिवकुमार , द्वारका प्रसाद सहित स्कूल स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।