लोक लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कामा। (हरिओम मीना) थाना क्षेत्र के गांव लालपुर के सादनका बास मैं बच्चों की कहानी को लेकर दो परिवारों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में दोनों तरफ से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने पुलिस पर भी लगाया घरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ मारपीट का लगाया आरोप। हमीदा पुत्र सिमरु निवासी सादन का बास ने बताया कि हमारे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी दूसरे परिवार नन्ने खा के परिवार के बच्चों के साथ कहासुनी हो गई । हमने मामला सुजलाने का प्रयास किया । नन्नेखा के परिवार से करीब दर्जनों भर लोग हथियार कुलहाड़ी, फरसा, लाठी, डंडे लेकर आ गए और घर पर हमला बोल दिया और घरों में जमकर तोड़फोड़ की और महिला और बुजुर्ग लोगों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए, जिसमें बशीर, हमीदा, हब्बी, हरीश, फातूनी, मुबीना, अफजल सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को भरतपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस पर भी तोड़ फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने भी उनके साथ-साथ हमारे घरों में जमकर तोड़फोड़ की है और महिलाओं पर डंडे बरसाए। दूसरे पक्ष का भी आरोप है की पहले इस पक्ष की ओर से मारपीट की गई, उसके बाद यह झगड़ा बढ़ गया पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।