महाराष्ट्र। मौत का बदला मौत ये काम केवल गैंगस्टर ही नहीं करते जानवर भी करते हैं। आपने नाग की हत्या करने पर नागिन के बदला लेने ही कहानी तो बहुत सुनी होगी लेकिन ये सच्ची घटना है महाराष्ट्र के बीड़ की। जहाँ 2 बंदरों ने अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के एक के बाद एक करके 250 कुत्तों और कुत्तों के पिलों को मार दिया।
सुनने में आपको ये मामला अटपटा लग रहा होगा लेकिन इस घटना से पूरा इलाका वाकिफ हैं। बीड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई लोगों की शिकायत के बाद आज दो बंदरों को आज नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है । दोनों बंदरों को नागपुर जंगल में छोड़ दिया गया है । स्थानीय लोगों ने बताया था कि बंदरों ने 3 महीने से आतंक मचा रखा था । उन्होंने इलाके में क़रीब 250 कुत्ते और कुत्तों के पिल्ले मार दिए।
गांव को पिल्ले विहीन कर दिया
लवूल गांव के लोगों ने बताया कि अब गांव में कोई कुत्ते का पिल्ला नजर नहीं आता है । पहले भी बंदरों को काबू करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें तक सफलता नहीं मिली है ,अब सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि एक -एक बंदर के बच्चे को कुत्तों ने मार दिया , उसके बाद से यह बंदर लगातार कुत्तों के पिल्लों को छत से फेंक कर उन्हें मौत के घाट उतार देते थे । अगर उन्हें कहीं भी कोई पिल्ला मिल जाता उसे लेकर पेड़ पर जाते थे । गांव के कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की पर भी हमला कर दिया , जिससे वे घायल हो गए। शुरुआत में लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब एक के बाद एक बंदरों ने कुत्ते के पिल्लों को मारा रो फिर इसकी शिकायत की।