लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर, पीसांगन। ( ओमप्रकाश संवाददाता ) बंगलादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों को लेकर उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में भी आमजन में उबाल ला दिया। यहां दोपहर बाद आमजन ने स्वेच्छिक बंद रखकर सनातन धर्म परिषद के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर जनाक्रोश रैली निकालते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एहतियातन पुलिस जाब्ता जुलूस में तैनात रहा। जानकारी के मुताबिक पीसांगन में सनातन धर्म परिषद के बैनर तले हजारों लोगों ने बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो के विरुद्ध अपने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छिक बंद रखकर सुभाष स्टेडियम में एकत्रित होकर जनाक्रोश रैली के रूप में पहुंचे
हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में बस स्टैंड,भैरु दरवाजा,गणगौरी चौक,बजरंग मार्केट,तेलीवाड़ा,झुंझालिया चौक,गोविंदगढ़ चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा को ज्ञापन सौंपा। हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, और हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। यह अत्यंत चिंताजनक घटनाएं समस्त भारत के हिंदू समुदाय को व्यथित और दुखी कर रही हैं। । हिंदुओं क
यह रहे मौजूद
की सुरक्षा व पुनर्वास सुनिश्चित हो सके। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़ियां,प्रधान दिनेश नायक,संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य नेमीचंद कुमावत,खंड कार्यकारिणी सदस्य नरेश पारीक,समाजसेवी अजित कुमार पहाड़िया,प्रखड अध्यक्ष मुकेशसिंह शेखावत,खंड कार्यकारिणी सदस्य तेजाराम,जिला किसान संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव,सीआर प्रदीप कुमावत,सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष पुखराज शर्मा,सचिव शिवरतन पलोड़,मनोज कुमार व्यास,गिरवरसिंह,बलदेव गुर्जर,शक्तिसिंह रावत,नरेंद्र कुमार सेन,जगपालसिंह शक्तावत,ईश्वरराय,मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुमावत,सुरेश साहू,बीरम पीपाड़ा, बनवारीलाल कुमावत,हरि प्रजापत,नेमीचंद खाबिया,नोरतमल मेहता,श्यामलाल ढंझा समेत सकल हिंदू समाज बंधु मौजूद थे। इस दौरान थाना इंचार्ज सुरेंद्र कुमार व मांगलियावास थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस लवाजमा तैनात रहा।