अजमेर। (नितिन मेहरा )आरटीडीसी के पुर्व अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर शहर में जल भराव इलाके और फॉय सागर का दौरा किया और हालातो का जायजा लिया। राठौड़ ने फायसागर पाल पर ग्रामीणों और एनडीआरफ व एसडीआरएफ के जवानों से बातचीत की और ग्रामीणों को सरकार व प्रशासन को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर राहत के कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसी के साथ अजमेर की मोती विहार कॉलोनी में भी जल भराव से परेशान लोगों और पार्षद ज्ञान सारस्वत से बात चीत की। साथ ही बाड़ी नदी का भी दौरा कर जानकारी हासिल की।
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि फायसागर से पानी रिसाव से आसपास के इलाको में खतरा होने की जानकारी मिली, जिस पर मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है, ताकि समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके और राहत के कदम उठ सके। पानी रिसाव को रोकने के लिए प्रशासन ने जो इंतजाम किए है, वो नाकाफी है । इस संबध में मैने जिला कलेक्टर लोक बंधु से भी बातचीत की है और उनसे चर्चा कर मौके के हालातों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पाल से पानी रिसाव को रोकने के लिए सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन ठोस कदम उठाए, ताकि खतरा होने की नौबत ही नही आए। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित अजमेर के जन प्रतिनिधियों को पानी रिसाव को गंभीर लेना चाहिए, ताकि अजमेर के लोगों को कोई बड़े खतरे का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अजमेर शहर में जगह जगह जल भराव से बाढ़ के हालात पैदा होने की आशंका जाहिर कर स्मार्ट सिटी के कार्य को सवालों के घेरे में खड़ा किया। बारिश से स्मार्ट सिटी के कार्यों की पोल खुल गई, इस पर स्थानीय प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के किए कार्यों पर सवाल उठना लाजिमी है। दौरे के दौरान वंश लेखक अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, आदि कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कि अतिवृष्टि से बिगड़े हालात से बनी प्राकृतिक विपदा में अजमेरवासियो के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।
हम राज्य सरकार व जिला प्रशासन को अजमेरवासियों को राहत पहुंचाने के हर कदम पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करने को तत्पर है । हम सबको मिलकर अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों व प्राकृतिक आपदा में अजमेर वासियों के लिए राहत के कदम उठाने चाहिए। अपना अजमेर सबका अजमेर की भावना को आत्मसात करते हुए सभी अपनी अहम भागीदारी निभाएं और एक मिशाल कायम करे। अजमेर के आनासागर गौरव पथ पर जल भराव से अजमेर वासी बेहद परेशान है। यहां पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ कार से उतरे और जल भराव में उतर गए और लोगों को हो रही समस्या का जायजा लिया। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर क्लब में कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।