
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। सैंट ज़ेवियर्स स्कूल के फाल्गुन पारीक क्लास 11th व सुहेल मुंशी क्लास 10th के दोनो छात्रो का आज राज्य स्तरीय होने वाली प्रतियोगिता में फुटबॉल के खेल में चयन हुआ है। सैंट ज़ेवियर्स स्कूल में फुटबॉल टीम के मोहित राजोरिया कप्तान है। दोनों छात्र ही अंडर 17th में है। फाल्गुन पारीक भाजपा नेता आलोक पारीक के पुत्र है जो सैंट ज़ेवियर्स स्कूल की सी-स्कीम शाखा में अभी 11 कक्षा में अध्यन कर रहा है। दोनों छात्रों के चैन पर उनके अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।