लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हनुमानगढ़ । (जसविंदर सिंह) जिला कांग्रेस कमेटी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करने और बिजली बिलों में स्थायी शुल्क की दरें बढ़ाने के निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढोल पीट रही है, परन्तु हकीकत में भाजपा सरकार किसान-मजदूर व गरीबों के घोर विरोधी निर्णय लेती आ रही है। आज किसान भारी परेशानी में है। किसानों की फसलों को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है। इससे किसानों के साथ-साथ हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि धान की फसल पक कर बाजार में आना शुरू हो गई है, जिसकी खरीद का सरकारी मूल्य 2300 रुपए रखा गया है, परन्तु धान की फसल बाजार में 1800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। इससे किसान को करीब 10 हजार रुपए प्रति बीघा का नुकसान हो रहा है। इसी तरह मूंग, मूंगफली, नरमा व बाजरा की फसल भी जल्द ही बाजार में आ जाएगी।