लक टुडे न्यूज नेटवर्क
भिवाड़ी।राजेश शर्मा) भिवाड़ी के रामपुर मुंडाना क्षेत्र मे एक प्लास्टिक का आईटम बनाने वाली कंपनी में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। कंपनी मे भारी मात्रा मे प्लास्टिक का कच्चा माल होने के कारण आग तेजी से पूरे प्लांट मे फैल गई। रिको फायर इंचार्ज राजू खान ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना के बाद रिको और नगर परिषद की दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौक़े पर भेजा गया। आग बुझाने के लिए रिको और नगर परिषद की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ लगातार प्रयास कर रही है।
हालाँकि आग मे पूरे प्लांट को अपनी चपेट मे ले लिया है। जिससे आग काबू करने मे समय लग रहा है। आग पर जल्द काबू पाने के लिए खुशखेड़ा, किशनगढ़ बास, खैरथल,तिज़ारा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। आधी रात तक घटना स्थल पर आग बुझाने का प्रयास जारी रहा।