कांदौली दौसा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राजस्थान जनता के साथ वादा करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना ना बनाकर की गई वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल जन-जागरण जनसभा दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में स्थित कांदोली गांव में आयोजित हुई। जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,सचिन पायलट ने सम्बोधित किया।
कांदौली दौसा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राजस्थान जनता के साथ वादा करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना ना बनाकर की गई वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल जन-जागरण जनसभा दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में स्थित कांदोली गांव में आयोजित हुई। जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट ने सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से ऐतिहासिक सभा का उद्देश्य सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा किया था किन्तु सत्ता में आने पर केन्द्र की भाजपा सरकार में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री राजस्थान से होने के बावजूद अपना वादा नहीं निभाया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिसने जो मांगा, वह दिया है। उन्होंने कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा, ऐसा देश में कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाये गये जिससे सभी जिला मुख्यालयों पर चिकित्सा, शिक्षा जैसी तमाम सुविधाएं नजदीक उपलब्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने ईआरसीपी के मुद्दें पर वादाखिलाफी करने के साथ ही राजस्थान के साथ धोखा किया है। । उन्होंने कहा कि दौसा जिले की प्यास बुझाने के लिए ईसरदा बांध से पानी आएगा जिसके लिए बड़ी राशि कांग्रेस सरकार ने बजट में आवंटित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री राजस्थान से है इसके बावजूद ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी के विरूद्ध चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान में प्रियंका गांधी के शामिल होने से इस अभियान को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुनः बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में घबराहट है इसीलिए सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारा गया है क्योंकि भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कमल के फूल पर वोट देने को कह रहे हैं जबकि प्रदेश में पानी, बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान मांगने के लिए क्या कमल के फूल के पास जाएगी जनता? उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है ।अग्निवीर योजना लागू की जिससे देशभर के नौजवानों में आक्रोश है। किंतु केन्द्र सरकार ने धमकी दी है कि कोई भी युवा आंदोलन करेगा तो उसे नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा इसलिए सभी युवा खामोश बैठे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अग्निवीर योजना के तहत् भर्ती हुए एक 19 वर्षीय नौजवान की मृत्यु हो गई किंतु उसे शहीद की तरह सम्मान नहीं मिला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पुनः सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताएं।