प्रियंका गांधी 20 को सिकराय में ईआरसीपी जन जागरण रेली को करेंगी संबोधित

0
- Advertisement -

जयपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ईआरसीपी से प्रभावित होने वाले 13 जिलों में चल रहे जन-जागरण अभियान के तहत् दिनांक 20 अक्टूबर को दौसा जिले के कांदोली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित भारत जोड़ो स्थल पर विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा संबोधित किया जाएगा। जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी अमृता धवन, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ भी भाग लेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर  को दौसा जिले में सिकराय विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कांदोली गांव में भारत जोड़ो सभा  स्थल जहां भारत जोड़ो यात्रा के समय  राहुल गांधी  एवं भारत यात्रियों का विश्राम स्थल तैयार हुआ था उसी स्थान पर प्रातः 11.00 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। 

- Advertisement -
Previous articleसीएम ओएसडी लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर
Next articleकांग्रेस प्रोटोकॉल कमेटी की हुई बैठक
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here