प्रयास राजस्थान ने 4 राजकीय प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को ऑक्सीजन कन्सट्रेटर डोनेट किये

0
- Advertisement -

जयपुर। पी डब्ल्यू डी रिटायर्ड इन्जीनियरर्स एण्ड आर्किटेक्ट वेल्फेयर सोसायटी राजस्थान (प्रयास राजस्थान) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर गरीब लोगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के 4 राजकीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों, पी एच सी चोरू (फागी) के डॉ. पवन शर्मा, पी एच सी मण्डावरी (फागी) के डॉ. राकेश चौधरी, पी एच सी निम्बाहेड़ा (फागी) की डॉ. पूनम शर्मा, पी एच सी लदाना की डॉ. मोनिका पारीक को प्रयास राजस्थान के मुख्यालय पर एक सादा समारोह में आक्सीजन कन्सट्रेटर डोनेट किये। प्रयास राजस्थान के अध्यक्ष ई. सी के बाफ़ना, उपाध्यक्ष ई. आर सी शर्मा, महासचिव ई. अखिलेश गुप्ता और डायरेक्टर ई. नागेश शर्मा द्वारा चारों आक्सीजन कन्सट्रेटर चारों प्रभारियों को संभलाये गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here