लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पादूकलां (नागौर) राकेश शर्मा शर्म
पादूकलां।समीपवर्ती ग्राम पंचायत डोडियाना केबस स्टैंड पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका इंदिरा चौधरी का आज सेवानिवृत्ति समारोह पीईईओ परसाराम चौधरी की मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।इस समारोह में सीबीओ हेमंत कुमार मिश्रा,रामनिवास चौधरी,पीईईओ रुघाराम राड सथाना,रोहिसड़ा स्टाफ, गुर्जरों की ढाणी स्टाफ, डोडियाना स्टाफ,एनआरबीएन स्टाफ, पीपीएस स्टाफ,सहित ग्राम डोडियाना सरपंच रेखाराम माठ, समाजसेवी शंकरलाल प्रजापत,मंडल नंदकिशोर घटियाला,गिरधारी सिंह राठौड़,चैन सिंह,उप सरपंच दामोदर प्रसाद,रामनारायण घटियाला,रामदेव उरद,क् लक्ष्मण सिंह पीटीआई,डॉक्टर अमित जोशी,रामेश्वरलाल शर्मा,नौरतशर्मा, सहित गांव के गणमान्य नागरिक महिलाएं बच्चे आदि उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि इंदिरा चौधरी की गरिमामयी34 वर्षीय सेवा बहुत ही शानदार रही।
उन्होंने हमेशा जिस जिस स्कूल में अपनी सेवाएं दी वहां पर उन्होंने अपनी स्कूल समझ कर स्कूलके और बच्चों के विकास में कोई कमी नहीं रखी।हेमंत कुमार मिश्रा ने बहुत प्रशंसा की। डोडियाना प्रधानाचार्य परसराम चौधरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उन्होंने भी उनके कार्य की बहुत सराहना की साथ ही रेखाराम माठ ने अपने उद्बोधन में इंदिरा चौधरी द्वारा समय-समय पर स्कूल से संबंधित समस्याओं को आगे लाने के लिए हमें सब प्रतिबद्ध रहने के लिए उनकी प्रशंसा की। इंदिरा चौधरी ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को समझा किया सभी ग्रामीण जनों ने माला वह साल ओठाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानाध्यापक इंदिरा चौधरी ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए डोडियाना प्रधानाचार्य परसराम चौधरी ने उन्हें उनका सेवानिवृत्ति आदेश दिया साथ ही जितने भीअतिथि आए हुए थे उन्होंने और महिलाओं ने इंदिरा चौधरी का भव्य स्वागत करने में कोई और कसर नहीं छोड़ी।नन्ही नन्ही बालिकाओं ने सुंदर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। इंदिरा चौधरी के परिवार वालों में से उनके पति रामनिवासचौधरी उनके बेटे अभिषेक चौधरी,मनीष चौधरी उनकी पुत्रवधू श्रद्धा चौधरी,उनकी जेठानी विमला चौधरी, उनकी देवरानी गीता चौधरी,तथा बेटी अनुष्का चौधरी भी यहां पर आए जिनका भव्य स्वागत आए हुए स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया मंच संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडियाना के गजेंद्र सिंह जीअध्यापक ने किया साथ ही उनका सहयोग राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक प्रदीप शर्मा ने किया कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया।