- Advertisement -
अपडे
वन विभाग ने 63 लाख, मनरेगा में 31 लाख , शिक्षा विभाग ने लगाए 88 लाख से अधिक पौधे
जयपुर। ( लोक टुडे संवाददाता) हरियाली तीज पर एक पौधा मां के नाम महा-अभियान बुधवार को राजस्थान के जन-जन का अभियान बन गया । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूदू जिला स्थित ग्राम गाडोता के एस.डी.आर.एफ. कैम्पस में पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया। शाम होते -होते अभियान के अंतर्गत 2 करोड़ 7 हजार 485 पौधे लग चुके थे । वन विभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत आज 63 लाख 2 हजार 402, मनरेगा में 31 लाख 62 हजार 36 , शिक्षा विभाग के अंतर्गत 88 लाख 22 हजार 180, अन्य विभागों की ओर से 17 लाख 20 हजार 867 से अधिक पौधारोपण किए गए।
इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण जन ने अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पौधारोपण किया।
- Advertisement -