प्रतापगढ़ में जश्न ईद मिलाद-उन-नबी पर निकला जुलूस

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी) विभिन्न समुदाय के लोगों ने किया स्वागत, भाईचारे का दिया संदेश, पुलिस जाप्ता रहा तैनात
प्रतापगढ़ में आज सुबह जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर इंदिरा कॉलोनी में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया । मुस्लिम समुदाय के लोग बावड़ी मस्जिद पर एकत्रित हुए। जहां से जुलूस प्रारंभ हुआ जो सलमपुरा, भाटपुरा, कस्बा चौकी, सदर बाजार, एमजी रोड पीरबाग होते हुए ईदगाह मैदान पर पहुंच कर जलसे का समापन होगा। जुलूस में झंडे लिए युवा बच्चे चल रहे थे। जुलूस के साथ वरिष्ठ जन माला पहने आगे-आगे चल रहे थे। इनके पीछे जुलूस चल रहा था।

इस बीच जुलूस में शामिल लोगों को जल व पेय पदार्थ वितरित किए गए। जुलूस में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन शामिल रहे। शहर के मुख्य मार्गों पर जब हिंदू भाइयों द्वारा जलसे का स्वागत किया गया। जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर हमारे शहर और इस देश दुनिया में अमन चैन शांति सौहार्द बनी रहे। हर पर्व मिल बांट कर इसी तरह भाईचारे के साथ मनाया जाए। इस दौरान सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here