- Advertisement -
प्रतापगढ़ । (प्रियंका माहेश्वरी) प्रतापगढ़ से बड़ी खबर जेल में बंद कैदियों ने जमकर हंगामा किया। कैदी लगा रहे है जेल कर्मियों और जेलर पर मारपीट का आरोप। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद जिला जेल में बंद कैदियों की देर रात तलाशी लेने की बात को लेकर हंगामा।
जेल के बाहर तक नारेबाजी का शोर
सूत्रों अनुसार देर रात जिला जेल बंद एक कैदी के साथ जेलकर्मी के द्वारा शराब के नशे में मारपीट की बात सामने आ रही है।
जिला जेल अधीक्षक ने बताया देर रात तलाशी पर एक कैदी के पास से मिला था मोबाइल, कैदी कर रहे हैं नशे की सामग्री व मोबाइल देने की मांग को लेकर हंगामा।
- Advertisement -