बच्चों को पढा-लिखाकर योग्य बनाये – डॉ. गर्ग
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर ।( राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता) प्रजापति विकास सेवा समिति की ओर से द्वितीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सेवर रोड स्थित एक मैरिज होम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग मौजूद रहे।
प्रतिभावान सम्मान समारोह में डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रजापति समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं एवं राजकीय सेवा में चयनित होने वाले युवाओं के साथ ही खिलाडियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को डॉ. गर्ग ने सम्बोधित करते हुये समाज के लोगों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को पढा लिखाकर योग्य बनाये ताकि वे देश के विकास में सहभागी बन सके। डॉ. गर्ग ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजनों से प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
इस दौरान डॉ. गर्ग का समाज के लोगों ने माला, साफा, पटका व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
यह प्रमुख व्यक्ति रहे मौजूद
इस मौके पर सेवर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी, पूर्व पार्षद समुन्दर सिंह, उदय सिंह, दिगम्बरसिंह खटाना, विजय सिंह, प्रेमसिंह प्रजापत, मांगीलाल, श्यामसिंह, हेमसिंह, संदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह, भरतसिंह, भगवान सिंह, राजेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह सहित प्रजापति समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।