Home rajasthan पैसों के बदले टिकट आरोप में सोमनाथ शर्मा पर गिर सकती है...

पैसों के बदले टिकट आरोप में सोमनाथ शर्मा पर गिर सकती है गाज?

0

जयपुर । फतेहपुर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं ओम प्रकाश हुड्डा के 50 लख रुपए लेकर टिकट देने के आरोप के मामले में भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार दोनों ने गंभीरता से लिया है ।बताया जा रहा है कि इस मामले में संगठन प्रभारी प्रहलाद जोशी ने राजस्थान के संगठन प्रभारी चंद्रशेखर को जोधपुर तलब किया । जोधपुर में क्षेत्रीय संघ प्रचारक लिम्बाराम की मौजूदगी में पूरे मामले की जानकारी ली। चंद्रशेखर ने प्रहलाद जोशी को बताया कि पैसों के लेनदेन का आरोप निराधार और झूठा है । इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। नहीं वह किसी ओमप्रकाश हुड्डा नामक व्यक्ति से मिले, ना कभी उससे बात की, लेकिन इस मामले में प्रहलाद जोशी ने कहा कि इस मामले में सोमकांत शर्मा का नाम बार-बार लिया जा रहा है ।उन्हीं के नाम से पैसे लेने की बात की जा रही है। ऐसे में उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे मामला शांत हो ।हालांकि इस मामले में खुद सोमकांत शर्मा भी आरोपों को नकार चुके हैं और उन्होंने इसे पार्टी और खुद की छवि बिगड़ने वाला बयान बताया है। माना जा रहा है कि अब चंद्रशेखर कभी भी सोमकांत शर्मा के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं आपको बता दे की सोमकांत शर्मा वर्तमान में भरतपुर के शहर प्रभारी है और ओमप्रकाश हुड्डा ने राज चौधरी के मार्फत श्रमिकांत शर्मा पर पैसे लेने का आरोप लगाया है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version