
जयपुर ।दूदू के पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा को 54 वां जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का पता लग गया। उनके इलाके में आयोजित कार्यक्रम में दूदू इलाके के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।भाजपा कार्यकर्ताओं और दर्जनों सरपंचों जनप्रतिनिधियों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को आशीर्वाद दिया।

जेसीबी मशीनों द्वारा की पुष्प वर्षा। पूर्व विधायक डाक्टर बैरवा ने अपने जन्मदिन की शुरुआत मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया…. जहां पर गाड़ियों के काफिले के साथ ही स्टेट हाईवे संख्या दो पर जगह-जगह उनका भाजपा और ग्रामीणों ने माल साफा बनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रेमचंद बैरवा ने उपखंड मुख्यालय मौजमाबाद में बैरवा मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव जी और जैन मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान बस स्टैंड मुख्यालय पर 8 जेसीबी मशीनों द्वारा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया वहीं बैरवा का काफिले ने सुरा भेरू स्थित बालाजी मंदिर परिसर में विधिवत्त पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। जिसके बाद जन सम्मान और आशीर्वाद यात्रा का काफिला दूदू पहुंचा। जहां भाजपाइयों की ओर से जेसीबी मशीनो कि ओर से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय पर हजारों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात प्रेमचंद बैरवा ने शैलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की । जन सम्मान और आशीर्वाद समारोह स्थल पर पहुंचे जहां पर हजारों कार्यकर्ताओं की ओर से सभी समाजों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, संत महात्मा की मौजूदगी में आशीर्वाद लिया। इस दौरान समारोह में मंच से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जयपुर जिला प्रमुख रामादेवी चोपड़ा, दूदू जिला अध्यक्ष राकेश गुर्जर, मोजमाबाद पंचायत समिति प्रधान प्रधान शुकरिया, उपप्रधान रामधन अहलावत, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष बिरदी चंद अहलावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष घासी राम प्रजापत, भाजयुमो के राजू धेतरवाल, शिवराज जाजुंदा, कमलेंद्र सिंह जाखड़, हनुमान मोर, जिला अध्यक्ष हामिद नागोरी, हनुमान डोई, उगम जांदू, हरि तोडवाता, दूदू पंचायत समिति सदस्य संजय सिरोही, गणेश भार्गव, रामकरण कुमावत, प्रकाश जैन, दातार सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेश चुला, ग्राम पंचायत सरपंच रामजीलाल निठारवालज़ ग्राम पंचायत सरपंच गोगा राम छाबड़ी, पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा, जितेंद्र कुमार एडवोकेट सहित कई भाजपाई मौजूद रहे । इस अवसर पर मंडल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि घासी राम प्रजापत की ओर से 111 मीटर का साफा और चांदी का स्मृति चिन्ह भेठकर स्वागत किया गया । मंगलवाड़ा ग्राम पंचायत की ओर से 325 मी का साफा पहनकर स्वागत किया। गुरु विधायक प्रेमचंद बेरवा के जन्मदिन पर उम्र टेंशन सैलाब ने खास तौर पर विधायक बाबूलाल नागर और विरोधियों को यह संदेश दे दिया कि जो गलती पिछले चुनाव के दौरान उनसे हो गई है वह इस बार होने वाले चुनाव में दूदू की जनता नहीं करने वाली है और एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव में डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को मत एवं समर्थन देकर विधानसभा में भेजने का संकल्प स्थानी जनता ने लिया है । भाजपा की वरिष्ठ नेताओं ने संसद जिला प्रमुख और तमाम दूध इलाके के पंच सरपंच भाजपा के सभी पदाधिकारी इस मौके पर प्रेमचंद बैरवा को आशीर्वाद देने पहुंचे इससे एक मैसेज गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा पर ही भरोसा करते हुए उन्हें चुनाव मैदान उतरेगी सबसे खास पैसे की मां से पहली बार डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने किस बात को स्वीकार किया कि पिछले चुनाव के दौरान या कार्यकाल के दौरान हो सकता है उनसे किसी तरह की हो तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं और इस बार जनता उन्हें आशीर्वाद देगी तो वह पिछली बार की कमियों को दूर करते हुए सबको साथ लेकर सब का विकास करने कि मोदी जी के आवाहन पर काम करेंगे । आज प्रेमचंद बेरवा के समर्थन में उमड़ी जन सैलाब नहीं है साबित कर दिया है कि दूदू से और कोई यदि टिकट के लिए जोड़-जोड़ में जुदा हो तो उसे कोई और सुरक्षित सीट ढूंढने पड़ेगी क्योंकि स्थानीय जनता और स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का समय तो प्रेमचंद बैरवा को मिलता हुआ साफ नजर आ रहा है ऐसे पार्टी नेतृत्व को सोचना होगा कि वह बाबूलाल नागर जैसे कद्दावर नेता को हारने के लिए फिर से प्रेमचंद दरबार पर भरोसा जाता है और उन्हें टिकट देकर फिर से मैदान में भेजें तो आसानी से चुनाव में मत देकर भाजपा को जीत दर्ज कराएंगे।

सांसद ने बोला हमला…
इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस सरकार और जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि… मैं केंद्र से बजट लाता हूं लेकिन यहां की सरकार और यहां का विधायक विकास में रोडा अटकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकने का यहां आमजन महिलाओं दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस के मुखिया और गृहमंत्री अशोक गहलोत आंखें मूंदे बैठे हैं।
पूर्व विधायक ने विधायक बाबूलाल नागर पर कसा तंज
जन आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ आंबेडक प्रेमचंद बेरवा आम जन से कहा कि पिछले कार्यकाल में मेरे से कुछ गलतियां हुई है । मैं एक नया लड़का था मेरे से गलतियां हुई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं । कहा कि आपने मुझे छोटे से गांव के बच्चे को उठाकर सबसे बड़ी पंचायत में भेजा था। वह गलतियां दोबारा में नहीं तो करूंगा ।इस दौरान उन्होंने पिछले 5 साल के कार्यकाल का भी जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया । साथ ही दूदू विधायक बाबूलाल नागर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा की पूर्व विधायक ने केवल भाई को भाई से लड़ने का परिवार को परिवार से तोड़ने का काम किया है विधायक केवल एक ही काम करते हैं खुद की कमी को नजर अंदाज करने के लिए अंजन और भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जेल में डलवा दिया जाता है जब कोई उनके काले कारनामों का पर्दा उठता है तो उसे सीधे जेल भिजवा देता है यहां का पुलिस प्रशासन भी नगर की कठपुतली बनकर रह गया है दूदू के नया जिला बनने पर उन्होंने कहा कि इन्होंने केवल आसपास के गांव के लोग फुलेरा मालपुरा के लोगों का जो भाई प्रेम था वह इन्होंने आपस में लड़वाने का काम किया है।