सुबह पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी सलुम्बर । /बीएल जोशी वरिष्ठ संवाददाता ) विधानसभा के दिवंगत भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के गांव लालपुरिया में उनके निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुची जहा शोक संतप्त परिवारजनों के साथ संवेदनाये व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया,साथ ही स्वर्गीय विधायक की तस्वीर पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,जहा से सीधे सलुम्बर के लिए रवाना हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे,राजे दोपहर करीब 12 बजे ऋषभदेव कल्याणपुर रजोल कुंडा मार्ग से लालपुरिया गांव पहुंची,जहां दिवंगत मीणा के निवास पर सेकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। इसी बीच मुख्यमंत्री ने आंगन में बैठकर श्रद्धांजलि अर्पित की,जिसके बाद परिवार के लोगों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए उनसे चर्चा की। इससे पूर्व रजोल तिराहे पर टोकर कालीघाटी घोडासर कुंडा सहित पूरे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से राजे ने मुलाकात की।
इस दौरान सलुम्बर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पुलिस अधीक्षक अरशद अली,सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह मय पुलिस जाब्ता मोके पर उपस्थित रहे।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत,उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा,पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ,राज्यसभा सांसद चुनिलाल गरासिया,जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार धरियावद विधानसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी,सेमारी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल,सुंदरलाल भाणावत,कैलाश गांधी सोहनलाल चौधरी,लव व्यास सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व सुबह 10 बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्री गंजेन्द्र सिंह शेखावत भी लालपुरिया पहुंचे जहां स्वर्गीय विधायक को श्रद्धांजलि दी,तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख प्रकट किया। जहां से शेखावत सेमारी स्थित रावला में पहुंचे जहा कर्नल केशर सिंह रिटायर्ड की पत्नी के देहांत को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी।